रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा राजस्थान
सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का प्रदेश महासमिति अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निवार्चन 16 अप्रेल 2023 रविवार को आर्शीवाद मैरिज गार्डन राजगढ जिला अलवर में सम्पन्न होगा। जिसमें राज्य भर के सैकडों शिक्षक प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा के निर्देशन में 16 अप्रेल को राजगढ में प्रदेश महासमिति अधिवेशन में समस्या समाधान एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु राज्यभर के शिक्षक प्रतिनिधि जिलावार अधिकाधिक संख्या में आने की सम्भावना के मध्यनजर अधिवेशन संयोजक नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं सह संयोजक बृजमोहन मीणा अधिवेशन की कमान सम्भालेंगे। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन का कार्यक्रम भी घोषित किया गया हैं। विधिवत रूप से चुनाव कार्य हेतु चुनाव अधिकारी अशोककुमार मिश्रा प्रधानाचार्य एवं पर्यवेक्षक रामस्वरूप मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में चुनाव सम्पन्न होंगे। महासमिति अधिवेशन हेतु मण्डलवार प्रभारी नियुक्त किये गये हैं जिसमें पाली मण्डल के लिए डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया, सोनाराम विश्नोई, चांद खान, जोधपुर मण्डल से नवनारायण जोशी, नरेन्द्र परिहार, हम्मीरराम विश्नोई, उदयपुर मण्डल से लच्छीराम गुर्जर, बालकृष्ण मीणा, लक्ष्मण पालीवाल, धुलीराम डांगी, प्रीति गुर्जर, जसवन्त पुरी गोस्वामी, चितौडगढ से राम कल्याण गुर्जर, कमल मीणा, जयपुर से रामबाबूसिंह, मनोहरलाल सैनी, शीतलकुमार चैबे, अजमेर से अशोक कुमार त्रिवेदी, रामनारायण शास्त्री, अशोक जीनगर, भरतपुर से दिनेश चन्द्र शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, मुकेश शुक्ला, महेश शर्मा, बीकानेर से ओम आचार्य, निहालसिंह कडवासरा, हरीसिंह घिटाला, अशोककुमार वर्मा, कोटा से लियाकत हुसैन अंसारी, लीलाधर मेहता, रामस्वरूप गौतम को नियुक्त कर निर्देशित किया गया हैं कि मण्डल एवं जिलेवार समस्याओं का संकलन कर अधिकाधिक शिक्षकों को अधिवेशन में प्रतिनिधित्व करने हेतु मण्डल एवं जिलेवार व्यापक प्रसार-प्रचार कर भाग लेते हेतु पाबन्द किया जाता हैं।