जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी कार्यों तथा चीनी मिल एवम् गन्ना विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

रिपोर्ट :-संजीव राय

 

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर आबकारी विभाग के कार्यों तथा चीनी मिल एवं गन्ना विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि फरवरी महीने के निर्धारित लक्ष्य 55.78 करोड़ के सापेक्ष कुल 47.32 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 84.83% है। फरवरी माह में कुल 663 छापे मारे गए, जिसके दौरान 52 अभियोग पकड़े गए। इनसे 2651.40 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। दुकानों के निरीक्षण के दौरान 23 दुकानों पर अनियमितता पाई गई जिस पर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में अभी भी दो देसी एवं दो अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन बाकी है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही दुकानों के आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हेतु निर्धारित नए लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्तियो के संबंध में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए।

चीनी मिल एवम् गन्ना विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधान प्रबंधक चीनी मिल ने बताया कि चीनी मिल में पेराई का कार्य 13 मार्च को बंद कर दिया गया है। अब रखरखाव एवं रिपेयर का कार्य किया जाना है।उन्होंने बताया कि इस बार कुल 11825 किसानों के माध्यम से 15 लाख 33 हजार कुंटल गन्ना खरीद की गई। इस पेराई सत्र में कुल 97245 कुंटल चीनी का उत्पादन हुआ जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20074 कुंटल ज्यादा है। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि पिछले 10 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना रुकावट मिल का संचालन संपन्न हुआ। गन्ना किसानों के भुगतान की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2023 तक गन्ना बिक्री करने वाले समस्त किसानों का भुगतान कर दिया गया है, जो कि कुल भुगतान का लगभग 40% है। शेष किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शासन से बजट प्राप्त होने के उपरांत कर दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने शेष किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश प्रबंधक चीनी मिल को दिए। साथ ही अगले सत्र की पेराई हेतु बेहतर गुणवत्ता के गन्ना उत्पादन की वृद्धि हेतु क्षेत्र में जाकर किसानों से मिल कर प्रोत्साहित करने को भी कहा। बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी जे जे प्रसाद, चीनी मिल के प्रबंधक सुनील दत्त यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *