रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा राजस्थान
सिरोही(राजस्थान)- राष्ट्रीय संस्था ‘देवशील मेमोरियल…एक संकल्प द्वारा 8 मार्च 2024 को साहित्य एवम् समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित गणमान्य महिलाओं को उनके कार्य को देखते हुए अलग अलग सम्मान पत्रों से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।ये सम्मान फ़िलहाल ई सम्मानपत्र द्वारा दिया गया, मगर संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष रश्मि अभय नें ये बताया कि शीघ्र ही अगले ऑफलाइन कार्यक्रम,दिल्ली में इन सम्मानों को ससम्मान प्रदान किया जाएगा।
संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार युवा कवयित्री सुश्री शिल्पा वर्मा को ‘फेस ऑफ़ द ईयर’ सोनिया अक्स सोनम को ‘द बेस्ट एंकर ऑफ़ द ईयर’ अनन्या दुबे को ‘बेस्ट परफ़ॉर्मर इफ द ईयर’ उमंग सरीन को ‘बेस्ट लिरिसिस्ट ऑफ़ द ईयर’ अनुराधा पांडेय को ‘द बेस्ट लिटरेटर ऑफ़ द ईयर’ मधु मधुमन को ‘ बेस्ट ग़ज़ल राइटर इफ द ईयर’ ममता किरण को ‘एक्सीलेंट पोएटेस ऑफ़ द ईयर’ अलका शर्मा को ‘बेस्ट पोएटेस ऑफ़ डे ईयर’ तरुणा पुंडीर तरुनील को ‘लिटरेरी फिगर ऑफ़ द ईयर’ कुसुम सिंह अविचल को ‘पेट्रियोटिक पोएटेस ऑफ़ द ईयर’ एवम् अपर्णा थपलियाल को ‘नोबिलिटी अवार्ड ऑफ़ द ईयर’ सम्मान के लिए चयन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय संस्था ‘ देवशील मेमोरियल…एक संकल्प द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित महिलाओं को सम्मानित करने की घोषणा की
