संजय सिंह ब्यूरोचीफ आजमगढ़
आजमगढ़। जिले की वैष्णवी अवनी ने जयपुर में 5 से 12 फरवरी 2023 तक संपन्न नेशनल अंपायर ग्रेड 2 की परीक्षा जिसमें पूरे देश से 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था और जिसमें सिर्फ 27 प्रतिभागी सफल घोषित हुए में से जनपद की वैष्णवी अवनी ने सफलता प्राप्त करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ की राष्ट्रीय अंपायर बनने का गौरव प्राप्त किया है।वैष्णवी ने सफल होकर ना सिर्फ आजमगढ़ बल्कि उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। यह जानकारी भारतीय बैडमिंटन संघ के टेक्निकल ऑफिशियल कमेटी के चेयरमैन यस मुरलीधरन के हवाले से उत्तर प्रदेश टेक्निकल ऑफिशियल कमेटी के संयुक्त सचिव अजेंद्र राय ने दी।
वैष्णवी अवनी आजमगढ़ की पहली महिला राष्ट्रीय अंपायर के रूप में सफल हुई है तो एक तरफ जहां सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण अभियान चल रहा है ऐसी स्थिति में वैष्णवी ने तमाम बेटियों को एक विश्वास दिलlया है की आप सभी यदि खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो असीमित संभावनाएं आपका इंतजार कर रही हैं। वैष्णवी की इस सफलता पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी राय ने कहा कि वैष्णवी बहुत ही होनहार लड़की है और कम उम्र में ही नेशनल अंपायर का पायदान निश्चित रूप से उसे विश्व पटल पर स्थापित करने में सहायक होगा।
इसी कड़ी में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने कहां की वैष्णवी आजमगढ़ के लिए एक आईकान है निश्चित रूप से जनपद की अन्य बेटियों को बैडमिंटन के क्षेत्र में सफल होने में सहायक बनेंगी हम सभी वैष्णवी को बधाई देते हैं तथा उनके सफल भविष्य की मंगल कामना भी करते हैं। साथ ही हम आभारी हैं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास अध्यक्ष नवनीत सहगल तथा सचिव डॉक्टर सुधर्मा सिंह जी के उन्होंने वैष्णवी का नाम उत्तर प्रदेश से अग्रसारित कर सफल होने में सहयोग कियाl
वैष्णवी के नेशनल अंपायर बनने पर डॉ एके राय राजेंद्र प्रसाद यादव रमाकांत वर्मा नीरज अग्रवाल पुनीत राय मनीष रत्न अग्रवाल योगेंद्र मौर्य पुनीत राय सौरभ राय सलमान अहमद डॉ शहाबुद्दीन डॉक्टर जफर डॉक्टर युवी चौहान डॉक्टर सीके त्यागी के यम श्रीवास्तव सुनील दत्त विश्वकर्मा केसरी नारायण सिंह आदि ने बधाई दी।