आजमगढ़ः प्रेमिका को जख्मी कर खुद को गोली से उड़ाया //रिपोर्ट ब्यूरोचीफ संजय सिंह

आजमगढ़ः प्रेमिका को जख्मी कर खुद को गोली से उड़ाया…

Sभारत 24 NEWS March 10, 2023

ढ़ाबे पर मिलने के लिए पहुंची थी प्रेमिका, हालत गंभीर

 

 

 

आजमगढ। जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव के पास स्थित एक ढ़ाबे पर एक प्रेमी ने प्रेमिका को जख्मी कर खुद को शौचालय में जाकर गोली मार ली। ढ़ाबा संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जम्मनपुर लाटघाट गांव निवासी विशाल (22) पुत्र शिवबचन राम शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे जमसर स्थित एक ढ़ाबे पर अपनी प्रेमिका के साथ पहुंचा। ढ़ाबा संचालक मनीष ने बताया कि युवक ने चाय का आर्डर दिया। इसके बाद कमरे में आराम करने के लिए दोनों चले गए। वह चाय बनाने के लिए किचन में चले गए। तभी गोली चलने की तेज आवाज आई। आवाज सुनकर वह भागकर कमरे में पहुंचे।

 

 

जहां युवती जख्मी हालत में थी। वहीं युवक शौचालय में गिरा पड़ा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृत विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी युवक व युवती के परिवार वाले मौके पर नहीं पहुंचे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल यह तो जांच का विषय है कि युवक ने खुद को गोली क्यों मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *