दिल्ली रिपोर्ट संदीप वर्मा
राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके के फ्रेंड्स एन्क्लेव के पास दो गुटों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब पौने दो बजे झगड़े, चाकूबाजी और एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। इस सूचना पर पुलिस मुंडका के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित डी-15ए पहुंची।
पुलिस के बताया कि दोपहर 1:36, 1:42 और 1:47 बजे झगड़े, चाकूबाजी और एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। इस सूचना पर पुलिस मुंडका के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित डी-15 ए पहुंची।
पुलिस के मुताबिक यहां सोनू और बगल की गली के रहनेवाले अभिषेक के बीच झगड़ा शुरू हुआ। अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मारपीट और बीचबचाव करनेवालों को भी चाकू मारा। इसके बाद सोनू के गुट के लोगों ने अभिषेक को भी पीटा और उसे भी चाकू मार दिया। इस झगड़े में सोनू और नवीन की मौत हो गई जबकि अभिषेक और एक अन्य की हालत गंभीर है और उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है। तीनों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।