रिपोर्ट संतोष विश्वकर्मा मऊ
जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में कचरे से आने जाने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ नगर पंचायत को करने के लिए यह शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें की नगर पंचायतों द्वारा कचरा को एकत्रित करने के लिए नगर पंचायत से दूर एक भूमि का क्रय करना है तथा उसको डंपिंग ग्राउंड बनाना है । उसके बाद भी कचरा मोहम्मदाबाद गोहना से घोसी एवं बंदे पर जाने वाली सड़क पर कचरे का अंबार लग चुका है ।इससे निकलने वाली जहरीली गैस से जनता में बीमारियां फैल रही है । इसको नगर पंचायत द्वारा दूर नहीं किया जा रहा है और उल्टे ही नगर पंचायत में ग्राम पंचायत खैराबाद का पूरा कचरा नगर पंचायत के बंदे पर डंपिंग किया जा रहा है । कचरा फेंकने वाले कर्मचारी द्वारा बताया गया कि यह कचरा खैराबाद ग्राम पंचायत से आ रहा है । जिसकी अनुमति अधिशासी अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा दिया गया है यदि इस प्रकार की अनुमति अधिशासी अधिकारी द्वारा दी जा रही है तो यह मोहम्मदाबाद गोहना नगर वासियों के सेहत साथ खिलवाड़ है ।