गोरखपुर में कलश यात्रा के दौरान भड़का हाथी, बच्चे समेत तीन की जान ली, भगदड़ में कई घायल

गोरखपुर

रिपोर्ट संदीप वर्मा

गोरखपुर में कलश यात्रा में शामिल हाथी बिदक गया। तीन साल के बच्चे समेत तीन लोगों को कुचलकर मार डाला। कई लोग भगदड़ में घायल हो गए। मरने वालों में बच्चे के अलावा अन्य दो महिलाएं हैं। घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में आयोजित यज्ञ की कलश यात्रा के दौरान हुई। हाथी ने यज्ञ स्थल को भी तहस नहस कर दिया है। पुलिस और वन विभाग की टीम हाथी को काबू में करने की कोशिश में जुटी है। सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है। घटना पर दुख जताने के साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए हैं। मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।

मुहम्मदपुर माफी गांव में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होना था। आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में दो हाथियों को भी शामिल किया गया था। यात्रा की शुरुआत में ही किन्हीं वजहों से एक हाथी बिदक गई और कलश यात्रा में शामिल हुईं दो महिलाओं को अपने सूड में लपेटकर पटक दिया और पांव से दबाकर दोनों की जान ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *