केस से नाम हटाने को रुपए लेते दरोगा का वीडियो वायरल… सीओ सिटी करेंगे जांच

ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह

Sbharat 24 NEWS January 11, 2023

 

 

आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाने पर तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा एक दुकानदार से रुपये लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मारपीट के केस से नाम हटाने के लिए दरोगा ने बतौर रिश्वत हजारों रुपये लिए। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कंधरापुर कस्बे का बताया जा रहा है। भूमि विवाद को लेकर बीते दिनों कस्बे में मारपीट हुई थी। दरोगा के रुपये देने वाला दुकानदार इस मारपीट में आरोपी है। इस मामले की विवेचना कंधरापुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मराज यादव को दी गई है। दरोगा आरोपी व्यापारी के मकान में रहते भी हैं।

 

 

आरोप है कि विवेचना में व्यापारी का नाम हटाने को लेकर दरोगा ने उससे रुपये की मांग की थी। दुकानदार ने भी रुपए दे दिए। हालांकि इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर दरोगा पर कार्रवाई हो सकती है।

 

एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। वीडियो में जो दरोगा दिख रहा है वो कंधरापुर थाने पर तैनात है। जिस व्यापारी के यहां बैठा है, उसी के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता भी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *