ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
Sभारत NEWS January 07, 2023
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में साइकिल से जा रहे युवक को अंनियत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया। इस हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश मे जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक के पिता की मौत भी 25 दिन पहले हुई थी। इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शांतिपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र नाथे (27 वर्ष) शुक्रवार की देर शाम करीब 8.30 बजे के अपने साइकिल से बिलरियागंज मरीज देखने जा रहा था इसी दौरान गोरिया बाजार में सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलते परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं 25 दिन पहले मृतक के पिता की मौत हो चुकी है। पिता के गम से अभी छुटकारा नहीं मिल पाया तब तक मुकेश की मौत से परिजनों पर फिर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा नंबर का था। मृतक के 3 बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।