रिपोर्ट शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा प्रयागराज । सड़क सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए डिवाइडर पर अनेकों बार दुर्घटना होने से डिवाइडर की रेलिंग टूट गई। लेकिन उसको विभाग द्वारा सही नहीं करवाया गया। और तो और इन डिवाइडरों पर न तो लाईट लगी है, न ही कोई संकेत सूचक रेडियम पट्टी जिससे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं। विभाग की इन्ही सब लापरवाही से मंगलवार सुबह करीब 4बजे एक ट्रक चालक इन्ही डिवाइडरों के वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार चालक ने बताया कि वो कानपुर से बिहार बाजरा लेकर उक्त मार्ग पर पहली बार जा रहा था। रात के अंधेरे में कोई संकेत सूचक और लाईट न होने से रास्ते का अनुमान नहीं लगा सका जिससे मेरे साथ ये हादसा हुआ। फिलहाल इन डिवाइडरों पर रेलिंग , लाइट और कोई संकेत सूचक लगाएं जाएं जिससे इस प्रकार के हादसे दोबारा न हो।