महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने रिकॉर्ड 12 शील्ड जीतने पर कोच गहलोत का किया सम्मान//रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा राजस्थान

शिवगंज(राजस्थान)-

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल में 14 एवं 17 वर्ष वर्ग कें छात्र-छा़़त्राओं ने जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 शील्ड जीत कर विद्यालय का नाम रौशन करने वाले कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत का खिलाडियों एवं विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी की उपस्थिति में माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल ने 14 एवं 17 वर्ष वर्ग में जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 शील्ड जीत कर किर्तीमान स्थापित किया। विजेता खिलाडियों ने जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में कोच एवं शारीरिक शिक्षक गहलोत का छात्र-छात्राओं का फुलमालाओं से विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया। साथ ही स्थानीय विद्यालय के 14 वर्ष बॉक्सिंग खेल में विजेता छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर भव्य स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिण्डोनिया, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीपसिंह कविराज, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, कुपाराम, विनोद कुमार, संदीप कुमार, डॉ.दिनेशकुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सुरजीतसिंह कविया सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिण्डोनिया, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीपसिंह कविराज, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, कुपाराम, विनोद कुमार, संदीप कुमार, डॉ.दिनेशकुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सुरजीतसिंह कविया सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *