खाचरियावास का स्वागत कर केन्सर पीडित शिक्षक एवं उनकी पत्नी को न्याय दिलाने की मांग

गुरुदीन वर्मा

शिवगंज(राजस्थान)-राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के शिवगंज आगमन पर संगठन द्वारा साफा एवं माल्यार्पण से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ हनवन्तसिंह मेडतिया के नेतृत्व में स्वागत कर केन्सर पीडित सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा के वेतन भुगतान के आदेश के बावजूद भुगतान करने में जानबुज कर विलम्ब करने वाले दोषी प्रधानाचार्यो को निलम्बित करवाकर अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग की।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मंत्री खाचरियावास एवं विधायक लोढ़ा को बताया कि केन्सर पीडित सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा को साढे तीन वर्षों से मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य द्वारा न्यायालय स्थगन के बावजूद भी कानून कायदे ताक में रखकर हैरान परेशान किया। आदेश के बावजूद उपस्थिति पंजिका में जबरन हस्ताक्षर करने नहीं दिये। मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत के बाद निदेशालय द्वारास निष्पक्ष जांच करवाई। उसके बाद निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर द्वारा लगभग 100 दिवस की अवधि को जांच के आधार पर उपस्थित मानने के बाद संयुक्त निदेशक पाली एवं नियुक्ति अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही द्वारा वेतन भुगतान के आदेश किये गये। लेकिन संबन्धित प्रधानाचार्य खडात एवं मुंगथला द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना एवं अवज्ञा कर 6 माह गुजरने के बाद भी अभी तक वेतन भुगतान नही करना आपराधिक कृत्य की श्रेणी आता हैं। जिस पर विधायक लोढा ने संगठन को आश्वस्त किया हैं कि शीघ्र ही वेतन भुगतान कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करवाई जायेगी।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, जसवन्तसिंह परमार, रमेश रांगी, सविता शर्मा, ओमजीलाल शर्मा, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिन्डोनिया, जोराराम मेघवाल, भंवरसिंह दहिया, राजेन्द्र गहलोत, नरेन्द्रसिंह, दिनेश गहलोत, रतीलाल मीणा, देशाराम मीणा, प्रवीण जानी, हरीराम कलावन्त, नितेश शर्मा, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, सुरजीतसिंह कविया, सहित अनेक शिक्षक नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *