रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
Sभारत NEWS November 16, 2022
संजय सिंह
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में बुधवार की भोर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रूपए का गद्दा जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों की मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया. करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची. अगलगी की इस घटना में एक बालक आग की चपेट में आकर झुलस गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई.
दरअसल, जिले के अतरौलिया कस्बा स्थित आरएन ट्रेडर्स के मालिक सर्वेश उर्फ छोटू यादव ने परमेश्वरपुर स्थित सिनेमा हाल के बगल में अपना गोदाम बना है. इस गोदाम में 25 लाख से अधिक का गद्दा भरा हुआ था और इसमें गोदाम में आधा दर्जन भर से अधिक लोग रहते है. बुधवार की भोर में ग्रामीणों ने गोदाम से धुआं उठता देखा. सूचना पर सर्वेश यादव भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उसमें रह रहे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और फिर ग्रामीणों ने लाइन काटने के लिए सब स्टेशन को सूचना दिया.