रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
सिधारी थाना की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी इमरान गैंगेस्टर के मामले में वांछित था. वह फरार चल रहा था. पुलिस ने इमरान पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सिधारी थाना की पुलिस व क्राइम ब्रांच की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाइ कर फरार चल रहे अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार किया है.