आजमगढ़ः सफाईकर्मी नहीं आए तो खुद एसडीएम ने उठाई झाडू- और फिर जाने क्या हुआ!

आजमगढ़

sbharat news 24 November 10, 2022 संजय सिंह

 

मेहनगर/ आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत मेंहनगर में कई दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इसे साफ करने के लिए एसडीएम संत रंजन ने कई बार सफाईकर्मियों को निर्देश दिया था. लेकिन सफाईकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा. बुधवार को भी निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई नहीं हुई तो गुरुवार की सुबह पुनः पैदल निकले. गंदगी देखते ही स्वयं सफाईकर्मी के हाथ से झाड़ू उठाकर सफाई करने लगे. एसडीएम के सफाई करने से सफाईकर्मी सकते में हो गए. इसके बाद साफ सफाई करने लगे. पूरे क्षेत्र में इसकी जोरों की चर्चा है.

 

 

 

दरअसल, डेंगू व संचारी रोगों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि बीते दिनों नगर में भ्रमण किया तो पाया कि मार्ग की सफाई तो ठीक ठाक हैं. मगर मार्ग के किनारों पर गंदगी रहती हैं. जिसे देखकर उपजिलाधिकारी ने सफाईकर्मियों को नगर में ठीक तरीके से सफाई करने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *