ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह
आजमगढ़ः भव्य कलश यात्रा निकाल कर हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारंभ
S भारत न्यूज़ November 09, 2022
आजमगढ़। जिले के उकरौड़ा बाजार स्थित प्राथमिक पाठशाला के सामने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले 83 मी हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में हाथी घोड़ा भी शामिल रहे।
कलश यात्रा प्रातः काल यज्ञ स्थल से होते हुए हाफिज पुर बाईपास से बरुआदास स्थान पहुंची यहां से कलश में जल लेकर कलश यात्रा प्रारंभ हुई इस दौरान कलश यात्रा में शामिल कन्या एवं महिलाएं धार्मिक गीत भी गाते रही। यज्ञ के मुख्य आयोजक आयोजक श्री श्री 1008 बाबा रामकृष्ण दास महाराज में बताया कि यज्ञ 9 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रातः काल से सायंकाल तक चलेगा यज्ञ सप्ताह के दौरान प्रतिदिन सायंकाल विद्त जनों द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।
यज्ञ का समापन 18 नवंबर को विशाल भंडारा आयोजित कर किया जाएगा।