ब्यूरो चीफ संजय सिंह
आजमगढ़
जिले के तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में देर रात एक मकान में घुसे बदमाशों ने परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर 12 लाख के जेवर व नगदी समेट कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दरअसल, तरवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी आलोक सिंह पुत्र स्व संजय सिंह गांव के पश्चिमी सिरे पर नए मकान का निर्माण कर परिवार के साथ रहते हैं उनके चाचा चंडी प्रसाद सिंह का भी मकान बना है दोनों परिवार वहीं रहते हैं। देर रात चोर मकान के बगल में लगी खिड़की के सहारे सीढ़ी तक पहुंचे जिस पर अभी कमरा नहीं बना है वहीं से नीचे उतर के पिछला दरवाजा खोल कर अंदर घुसे।
मकान के सबसे अगले कमरे में अमन सिंह, आदित्य सिंह, अमृता, अंकिता व मां रीता सिंह के साथ सोइ थीं उसी कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया बगल के तीन कमरों का ताला तोड़कर सामान को तितर-बितर करके एक गोदरेज की अलमारी चार अटैची दो बक्सा मकान से पीछे धान के खेत में लगभग 200 मीटर की दूरी तक ले गए