रिपोर्ट चंद्रकांत तिवारी
मुहम्मदाबाद गोहना के भाटी कला के पास से मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद थाना की पुलिस ने आठ शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल सोमवार की सुबह पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है बताते चले की भठ्ठा व्यवसाई से 26 सितंबर को लूट मे शामिल थे अभियुक्त पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना के मंदे गाव निवासी मुहम्मद मुन्नवर ईट भठ्ठा मालिक को लुटेरो ने फोन करके ईट लेने के नाम पर भुजही पूर्वंचल एक्स्प्रेसवे पर बुलाया और भठ्ठा मालिक से दो मोबाइल और पांच हजार रुपये लूट कर भाग गए पुलिस ने इन लुटेरो को बोलेरो के साथ तीन अदद तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है