पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर रूद्रपुर उत्तराखंड द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा देश भर के स्कूलों में चित्रकला, निबंध व स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी के अनुसार संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी संरक्षक पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा के दिशानिर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत भारद्वाज गुरूकुलम रूदापुर फूलपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जूनियर स्तर के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेया कुशवाहा प्रथम प्रिया प्रकाश द्वितीय आंचल यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में जान्हवी श्रीवास्तव, स्मृति यादव प्रथम सृष्टि, रिचा पटेल द्वितीय व अनमोल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापक संयोगिता सिंह ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी वर्मा बताया कि इस अवसर पर प्रणोदित,रन्नो चौरसिया,सुमित्रा गौतम,सुरक्षा निषाद,किरन दुबे,सविता गुप्ता, महिला, अर्पिता कुशवाहा,प्राची श्रीवास्तव, अखिलेश,संजय,राजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक भारतेन्द्र त्रिपाठी रहे।