आजमगढ़
रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
कंधरापुर पुलिस ने हरिहरपुर में हुए आदर्श मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को देर रात पुलिस मुठभेड़ में दूधनाथ तिराहा के पास गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी यादव को बांये पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा व बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीते 20 सितबंर को थाना कन्धरापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर में आदर्श मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर में 1-सुशील यादव उर्फ गोल्डी, 2-मोनू यादव व 02 अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। 21 सितबंर को नामजद आरोपित मोनू यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि 23 सितबंर की रात करीब 09.00 बजे नामजद मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी तथा सह आरोपी काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासीगण हरीहरपुर को दूधनारा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी गोल्डी ने बताया कि अभियुक्त व मृतक एक दूसरे से परिचित व एक-दूसरे के यहां आना- जाना था। लगभग 06 माह पूर्व इसके बड़े भाई सोनू यादव के साथ ह्रदय मिश्रा, आदर्श मिश्रा व अन्य की किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हुई थी। इसके बाद घटना के एक दिन पूर्व 19 सितम्बर को पुनः लच्छीरामपुर में आरोपित व उसके साथियों की कहासुनी आदर्श मिश्रा व साथियों के साथ हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए अभियुक्त द्वारा घटना कारित करना बताया गया है।