ब्यूरो रिपोर्ट एस कुमार
यूपी के किसानों को योगी सरकार की तरफ से एक और सौगात मिल सकती है। सीएम योगी ने इसे लेकर गुरुवार को ऐलान किया। 5 वर्षों में सरकार किसानों को ट्यूबवेल या सोलर पंप से मुफ्त सिंचाई सुविधा देगी।
यूपी के किसानों को योगी सरकार की तरफ से एक और सौगात मिल सकती है। सीएम योगी ने इसे लेकर गुरुवार को ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षों में सरकार किसानों को ट्यूवैल या सोलर पंप के माध्यम से मुफ्त सिंचाई सुविधा देने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था गांवों पर आधारित है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी एवं ग्राम स्वराज्य के माध्यम से स्वालंबन की अवधारणा दी थी। ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना ग्राम्य विकास के माध्यम से ही पूरी हो सकती है। देश की कृषि अर्थव्यवस्था और दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाना है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने एवं संकल्पों के अनुरूप ग्राम्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना होगा।
मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति, मथुरा द्वारा आयोजित किसान मेला, किसान गोष्ठी एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने एक नए अर्थशास्त्र को प्रतिपादित किया था। उन्होंने अन्त्योदय का विचार दिया जिसमें ‘हर खेत को पानी तथा हर हाथ को काम’ और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने का संकल्प था। दीन दयाल धाम किसानों के लिए जो कार्य कर रहा है, वह इस देश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम देगा।
(प्रयागराज ब्यूरो चीफ S भारत24 s. kumar)