संजय सिंह आजमगढ़ रिपोर्ट
थाना कंधरापुर आजमगढ़ अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में सोमवार की देर शाम घटित हत्या की घटना का नामजद अभियुक्त मोनू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे नामजद अभियुक्त मोनू यादव जो मुख्य आरोपी गोल्डी यादव का भाई भी है, को कंधरापुर थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है, मोनू यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, उसके पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है, घटना की विस्तृत पूछताछ पुलिस टीम द्वारा की जा रही है, बाकी अभी तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही है ।