संस्थान संगम के संपादक डॉ अशोक अश्रु जी प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में संरक्षक नियुक्त- संगम त्रिपाठी

 

 

प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट

     पिण्डवाड़ा(राजस्थान) – राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी दिवस के सुअवसर पर आगरा उत्तर प्रदेश के विद्वान मनीषी डॉ अशोक अश्रु जी संपादक मासिक पत्रिका संस्थान संगम आगरा को हिंदी सभा का संरक्षक मनोनीत किया है।

अपनी विज्ञप्ति में कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ अशोक अश्रु जी अमृत महोत्सव प्रेरणा हिंदी रथयात्रा का स्वागत वरिष्ठ कवि राजेन्द्र मिलन जी व प्रेमसिंह राजावत जी के साथ किया था और यात्रा की सफलता हेतु बधाई दी थी।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि डॉ अशोक अश्रु जी देश के वरिष्ठ साहित्यकार हैं व उनकी मासिक पत्रिका संस्थान संगम देश विदेश के रचनाकारों को अपनी पत्रिका में स्थान प्रदान करती है जो कि प्रेरणादायक है। डॉ अशोक अश्रु जी के अनुभवों का लाभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा को मिलेगा।

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में कवियों साहित्यकारों समाजसेवियों के निरंतर शामिल होने से हिंदी प्रचार प्रसार में संबल प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *