राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट
सिरोही(राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 23 व 24 सितम्बर को सिरोही में करने को लेकर प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला अध्यक्ष देवेश खत्री के सानिध्य में गांधी पार्क में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा 23 व 24 सितम्बर को जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आयोजित करने के तिथि निर्धारित की हैं। इसी संदर्भ में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन को सिरोही में करने का सर्व सम्मत निर्णय लिया। जिसकी व्यवस्थार्थ कमेटियां के गठन का परिपत्र पृथक से जारी किया जायेगा। बैठक में सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा, उपशाखा अध्यक्ष इन्दरमल खंडेलवाल, शिवगंज अध्यक्ष छगनलाल भाटी, रेवदर अध्यक्ष विनोद नैनावत, सविता शर्मा, धर्मेन्द्र खत्री, भीखाराम कोली, रमेश परमार, नवनीत माथुर, ओमजीलाल शर्मा, अयुब खान, भंवरसिंह दहिया, सत्य प्रकाश आर्य, हरीश खण्डेलवाल सहित दो दर्जन पदाधिकारियो की उपस्थिति थे।