प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट
————————————————————-
बारां(राजस्थान) – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा नित नए आयाम स्थापित करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के कार्यों से प्रभावित होकर मंदसौर के स्थापित कवि डॉ कुमार दीपक ने प्रांतीय संयोजक के पद पर काम करने की अभिव्यक्ति कवि संगम त्रिपाठी प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा से की जिसके तहत उन्हें नियुक्ति प्रदान की गई है।
मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 03.09.2022 को जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा हिंदी प्रचार प्रसार हेतु सतत कार्य कर रही है और आगामी 02.10.2022 को राजघाट दिल्ली में उपवास कार्यक्रम हेतु अपनी तैयारी कर रही है।
मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि डॉ कुमार दीपक को बंशीधर पोरवाल, गोपाल जाटव विद्रोही, पप्पू सोनी, राम गोपाल फरक्या, राजेन्द्र कुमार तिवारी आदि ने बधाई दी है।