तीज महोत्सव 2022″ का भव्य आयोजन किया गया

प्रयागराज

कल देर शाम महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा आगामी तीज के अवसर पर ‘बंसी’ भवन टैगोर टाउन में”तीज महोत्सव 2022″ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री,महिला कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संघठनों की महिला पदाधिकारी तथा समर्थकों को आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर समस्त मातृशक्ति ने आपस में मिलकर कार्यक्रम में सहभागिता की तथा महापौर जी ने सभी को उपहार देकर तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघार्यु होने की कामना की।

इस दौरान फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, एमएलसी निर्मला पाशवान,महानगर अध्यक्ष शिखा रस्तोगी, जिला अध्यक्ष सवीता शर्मा,प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा कृतिका अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष शिखा खन्ना,माधुरी मिश्रा,आरती कुशवाहा, स्वाति गुप्ता, रेखा कनौजिया,आभा भारती, रीता श्रीवास्तव, स्वरिका भारद्वाज,विनीता गुप्ता, आँचल ओझा,प्रिया कैथवास,काजल पटेल,दीपमाला श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव,पार्षद नीलम यादव,कुसुमलता, पूजा कक्कड़,सरस्वती कुशवाहा, राधा देवी,रिंकी यादव, हीरामनि तिवारी,अलका श्रीवास्तव,वरिष्ठ नेत्री सविता तिवारी,राष्ट्रीय स्वयंसेविका समिति देवयानी जी, मंजू दरवारी , उषा मिश्रा ,रीमा गुप्ता ,मीनू अग्रवाल ,सीमा वर्मा,रंजना गुलाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

s. kumar prayagraj (S भारत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *