आगरा
ब्यूरो रिपोर्ट एस कुमार प्रयागराज
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शुक्रवार को फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के वायाडक्ट रेल ट्रैक बिछाने के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। आगरा में मेट्रो अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और मील का पत्थर जोड़ने जा रहा है।
बसई मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो परियोजना के पहले कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने के कार्य का श्रीगणेश हो गया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने शुक्रवार को फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के वायाडक्ट रेल ट्रैक बिछाने के कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।
बसई स्टेशन पर प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के साथ निदेशक (कार्य एवं संरचना) संजय मिश्रा एवं निदेशक (रोलिंग स्टॉक) अतुल कुमार गर्ग, प्रोजेक्ट निदेशक अरविंद राय ने विधिवत पूजा अर्चना की। निर्माण कार्यों का लिया जायजा ।
इस दौरान एमडी ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रायॉरिटी कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। एमडी ने कहा ऐलिवेटिड भाग में क्रेन के जरिए ऑटोमेटिक फ्लैश बट वेल्डिंग मशीन को वायाडक्ट में पहुंचाया गया है। इस मशीन के जरिए पटरियों को वेल्ड किया जाएगा। वह सुबह 10 बजे पहले परियोजना निदेशक कार्यालय पहुंचे। टीम से मुलाकात की। इसके बाद आगरा फोर्ट भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर प्लंज कॉलम के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। प्लंज कॉलम का उपयोग भूमिगत स्टेशनों के कॉनकोर्स के स्लैब निर्माण के दौरान सहारा देने के लिए किया जाता है। यहां से एमडी आईएसबीटी स्थित रिसीविंग सब-स्टेशन स्थल पहुंचे। यहां निर्माण कार्य शुरू कराए।