कर्नाटक
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कर्नाटक के बीदर में एक पिता और बेटी ने एक साथ फाइटर प्लेन उड़ाकर इतिहास रच दिया. भारतीय वायुसेना के इतिहास में इससे पहले आज तक किसी पिता ने अपनी बेटी के साथ एकसाथ लड़ाकू विमान नहीं उड़ाया है.
ये करनामा एयर कोमोडोर संजय शर्मा और अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर दिखाया है. पिता ने बेटी के साथ लड़ाकू हॉक-132 प्लेन उड़ाया है. फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या ने भारतीय वायुसेना को 2021 में ज्वाइन किया, जबकि उनके पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा 1989 में भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन हुए थे. उन्हें मिग-21 स्क्वाड्रन के साथ-साथ फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभालने के साथ लड़ाकू ऑपरेशंस का काफी अनुभव रहा है.