ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य प्रकाश पाण्डेय
जनपद भदोही
दिनांक-03.10.2025
√आज जुमा की नमाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक भदोही एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया जा रहा पैदल गस्त
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों,प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की, की जा रही सघन चेकिंग
√शुक्रवार की नमाज में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारी/कर्मचारीगणों की लगाई गई है ड्यूटी
आज दिनांक 03.10.2025 को शुक्रवार (जुमा) की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारी/कर्मचारीगणों की ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था “जुमा की नमाज” को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत *श्री शैलेश कुमार,* जिलाधिकारी भदोही, *श्री अभिमन्यु मांगलिक* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित संयुक्त रूप से कस्बा माधोसिंह में पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना/चौकी प्रभारियों व पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया जा रहा। पैदल गश्त/फ्लैग मार्च के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों पर पैदल गस्त/फ्लैग मार्च कर आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। सम्बन्धित थाना प्रभारी प्राप्त पुलिस बल की नमाज के समय मस्जिदों पर ड्यूटी लगाकर जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराई गई। मिश्रित आबादी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरन्तर सक्रिय रहकर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित किसी भी भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट का समय रहते खण्डन कर सर्व सम्बन्धित को अवगत करायेंगे। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने नेतृत्व में महत्वपूर्ण स्थानों/चिन्हित हाटस्पाट/मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में निरन्तर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें कहीं कोई अप्रिय घटना न हो सके।भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अधिक से अधिक पुलिस/पीएसी बल के साथ क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।समस्त धर्मस्थलों के आस-पास चेकिंग, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु स्ट्रेटजिक स्थान चिन्हित कर यहाँ प्रभावी पुलिस रिजर्व व्यवस्थापित किया गया है। समस्त पुलिस बल की क्षेत्राधिकारीगण के स्तर पर यथोचित ब्रीफिंग करते हुए उन्हे एलर्ट किया गया है। प्रभारी यातायात उपरोक्त के दृष्टिगत प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थल पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित सुनिश्चित कर रहें हैं। अग्निशमन अधिकारी स्वंय तथा अपने अग्निशमन यंत्रो/वाहनों को सतर्क किया गया है। प्रतिसार निरीक्षक/प्रभारी आरटीसी “जुमा की नमाज” हेतु रिक्रूट आरक्षियों को थाना गोपीगंज, भदोही, औराई क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी लगाई गई है। समस्त क्षेत्राधिकारीगण थाना प्रभारीगण, उपरोक्त के दृष्टिगत अपने-अपने उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थलों पर दंगा निरोधक उपकरण के साथ समुचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर तथा स्वयं निरन्तर भ्रमणशील हैं।