भारत विजयी भव् को लेकर प्रयागराज की धरती पर अलग-अलग तरीके से लोगों ने पूजा, अर्चना, आरती कर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
आज दारागंज प्रयागराज संगम स्थित गंगा भवन में अखाड़ा परिषद के अनी अखाड़ा द्वारा ग्यारह दिवसीय भारत विजय एवं पाकिस्तान प्रेत को परास्त करने के लिए अनुष्ठान शुरू किया गया।
अनुष्ठान स्थल पर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जी, राजनाथ सिंह जी, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष एवं राफेल की कट आउट लिए लोगों ने विजयी भव्, विजयी भव् का उद्घोष किया।
अंत में मां गंगा सहित सभी अधिष्ठाति भगवानों की आरती उतारकर सभी को प्रसाद वितरित किए गये। आपरेशन सिंदूर में सेना के जांबाज अधिकारियों व जवानों को जो शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें, यही प्रार्थना किया गया।
अनामिका चौधरी निषाद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, निखिल श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, मेज़र सुनील निषाद आदि के अनन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
प्रयागराज