आदरणीय नगर पंचायत कोरांव अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश केशरी जी द्वारा भागीरथी गार्डन में विधानसभा कोरांव क्षेत्र से आई.ए.एस में चयनित श्री आलोक कुमार सिंह जी एवं यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर कोरांव का नाम रोशन करने वाले मेघावी विद्यार्थीयों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व बुके देकर स्वागत अभिनंन्दन समारोह का आयोजन व गाजे बाजे के साथ शानदार रोड शो किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बड़े भाई IAS श्री आलोक सिंह जी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
- प्रयागराज
अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप से IAS के पिता पूर्व लेखपाल व कानूनगो श्री प्रभाकर सिंह जी,डॉ०अवधेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य जी सo पo ईo काo ,डॉ० साबिर अली प्रधानाचार्य जी गोo विo ईo काo,श्री भागीरथी सिंह जी, विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राएं उनके गार्जियन अध्यापक बंधु व्यापारीगढ़ सम्मानित जन उपस्थित रहे।