बारा,कौशाम्बी। भीषण गर्मी और तेज धूप से बेहाल लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कौशाम्बेश्वर संकट मोचन आश्रम ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय बजरंग दल के तत्वाधान में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य बीरू स्वर्णकार के नेतृत्व में कौशाम्बी थाना के समीप स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहां राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को शीतल शरबत वितरित किया गया।
गर्मी के इस कठिन समय में जब तापमान लगातार बढ़ रहा है, ऐसे समय में राह चलते लोगों को निःशुल्क शरबत पिलाना न सिर्फ मानवीय सेवा है बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से संकट मोचन आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक बाबा बुद्धनदास, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजू केशरवानी, संयोजक बीरू स्वर्णकार, पंडित सोनू महाराज, कौशिक अग्रहरि, संजय शुक्ला, अंकित केशरवानी, विकास अग्रहरि समेत कई सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे और सभी ने इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य आज की आवश्यकता हैं और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। शरबत वितरण का यह कार्य लगभग पूरे दिन चलता रहा और राहगीरों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।
इस मौके पर आयोजकों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को देखते हुए इस प्रकार के सेवा कार्यों को अन्य स्थानों पर भी चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता और जनसेवा की एक सुंदर मिसाल भी बना।