पहलाग मे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित निर्दोष भारतीय

पहलाग मे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित निर्दोष भारतीय नागरिकों पर धर्म पुछ कर कायराना हमले के विरोध में आज यशस्वी विधायक कोरांव राजमणि कोलजी एवं आदरणीय नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी जी के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय कोरांव से विजय चौक कोरांव तक आक्रोश रैली निकाल कर विरोध दर्ज किया गया। विजय चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूकते हुए, मोमबत्ती जलाकर सभी मृतको को श्रद्धांजलि दी गई।

 

इस दौरान मुख्य रूप से राजेश्वरी तिवारी जी, अजीत प्रताप सिंह जी, तुलसी दास राणा जी, मुकेश कोल जी, राम नवल सिंह जी, राजकुमार केशरी जी, धर्मराज सिंह पटेल जी, राम कृष्ण केशरी जी,मुस्तफा गांधी जी, अनुप केशरी जी, सचिन केशरी जी, घनश्याम स्वर्णकार जी, काजू जी, मंडल अध्यक्षगण, अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व कोरांव के सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।

 

ब्यूरो चीफ प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *