जनपद मऊ मे उपायुक्त राज्य कर विकास सागर की अध्यक्षता में ईंट भट्ठा एसोसिएसन के पदाधिकारियों और भट्ठा संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक राज्य कर कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त राज्य कर विकास सागर ने बताया कि जनपद के सभी भट्ठा संचालक कोयले की खरीद और भट्ठे की क्षमता के अनुसार सही-सही बिक्री घोषित कर समय से जी०एस०टी० और रिटर्न दाखिल करें जिससे जनपद के राजस्व में वृद्धि हो । बैठक में भट्ठा मालिकों द्वारा इस बात पर सहमति दी गयी और आश्वस्त किया कि नियमानुसार सही टैक्स और जी०एस०टी० रिटर्न समय से दाखिल करेगें।
बैठक में राज्य कर विभाग के अवनीश कुमार चौधरी और भट्ठा एसोसिएसन के पदाधिकारी वीरभद्र सिंह, कौशल कुमार, प्रतीश सिंह तथा पंकज राय आदि उपस्थित रहे।