जनपद मऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आज मऊ जिले में हनुमान घाट- मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कड़ी कार्रवाई की गयी है। जैसे ही ऊर्जा मंत्री पहुंचे वैसे ही बिजली गुल हो चुकी थी कार्यकर्ताओं ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर उनका स्वागत किया । इस घटना के चलते संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ऊर्जा मंत्री के आते ही बिजली हुई गुल अधिकारियों पर हुई कार्यवाही
