ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
मिर्जापुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सोमवार की रात को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। क्षेत्र के इमिलिया 84 चट्टी के पास मैजिक की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।
रात में बरात से लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाई सेमरी मोड़ के पास सड़क हादसे में घायल हो गए। रात भर सड़क किनारे झाड़ी में पड़े रहे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई। जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनावल गरेरी निवासी सूर्या पाल (42) अनी पत्नी नलनी देवी (40) के साथ बाइक से सोमवार की रात को ददरा बाजार आए थे। दोनों घर वापस जाते समय इमिलिया 84 चट्टी के पास मैजिक ने टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों का पैर टूट गया।
दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी न ले जाकर सोनभद्र अस्पताल ले गए।