*थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का अनावरण करते हुये चोरी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार तथा कब्जे से चोरी का माल बरामद*
प्रयागराज । यमुनानगर थाना नैनी टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त परवेज आलम पुत्र हसनू शेख निवासी चांदशहर थाना राजमहल जिला शाहबगंज झारखण्ड उम्र 23 वर्ष को आज दिनांक 05.03.2025 को इलेक्टिक बस चार्जिग स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया
, जिसके कब्जे से चोरी का 1300/- रूपया, 02 अदद इलेक्टिकल फ्रेम लाइट, 02 धातु का एल्बो कर्व आकार का, 01 अदद गेट वाल्व, 01 अदद बाल वाल्व बरामद किया गया । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी के मु0अ0सं0 80/2025 धारा 331(4)/305 BNS, मु0अ0सं0-108/25 धारा-305 बीएनएस में धारा – 317(2)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
अवगत कराना है कि कुल 02 मुकदमों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि थाना नैनी क्षेत्र स्थित पूरा फतेह मोहम्मद (अम्बेडकर नगर) गौरवी मेडिकल स्टोल गली में जनवरी माह में हुई चोरी (वादी के कमरे का ताला तोडकर सोने व चांदी के आभूषण कीमत दरयाफ्त तलब व 3 लाख रुपये नगद चुरा लेने) के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 331(4)/305 BNS पंजीकृत है तथा दिनांक 03.03.2025 को bio gas Plant अरैल रोड गंजिया नैनी में हुई चोरी (अज्ञात चोरो द्वारा TBSPL Thermax Bio energe PVT L.T.D )bio gas Plant अरैल रोड गंजिया नैनी प्रयागराज परिसर में रखा हुआ मशीनी सामान चुरा लेने) के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत हुआ
उक्त अभियोगों की विवेचना आपराधिक मॉडिसअप्रेन्डी एवं सघन चेकिंग, साक्ष्य का संकलन करते हुये उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए । बुधवार को थाना नैनी पुलिस द्वारा अभियुक्त परवेज आलम उपरोक्त को इलेक्टिक बस चार्जिग स्टेशन के पास से गिरफ्तार करते हुये कब्जे से 1300/- रूपय नकद, इलेक्टिकल फ्रेम लाइट 02 अदद जिसपर 204W 1P67,300MA,R41122424 MODAL NO GL50P7033, दो अदद धातु का एल्बो कर्व आकार का सिल्वर रंग का जिसपर 190DEG ELBOW R-1.5 ASTM A 403 WP 316 100NBX 5CH 10 S ERWASTM LOT NO GFI1573…(.2.) 45 DEG ELBOW R-3 ASTM A 403 WP 304 100NBX 3CH 10 S ERWASTM LOT NO GFI1553., एक अदद गेट वाल्व काला रंग का जिसपरBVLC 4391C 25MM MARCK D 302., एक अदद बाल वाल्व सिल्वर रंग का जिसपर 50MM MARCK 150 WCB 511 S11 SNO 09317. बरामद की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
परवेज आलम पुत्र हसनू शेख निवासी चांदशहर थाना राजमहल जिला शाहबगंज झारखण्ड उम्र 23 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
(अभियुक्त परवेज आलम के कब्जे से )
1.1300/- रूपया (मु0अ0सं0 80/25)
2.02 अदद इलेक्टिकल फ्रेम लाइट ( मु0अ0सं0 108/25)
3.02 धातु का एल्बो कर्व आकार का सिल्वर रंग का (मु0अ0सं0 108/25)
4.01 अदद गेट वाल्व काला रंग का ( मु0अ0सं0 108/25)
5.01 अदद बाल वाल्व सिल्वर रंग का ( मु0अ0सं0 108/25)
*पूछताछ विवरण-*
परवेज आलम पुत्र हसनू शेख निवासी चांदशहर थाना राजमहल जिला शाहबगंज झारखण्ड पूछने पर बताया कि मै अकेले ही चोरी करता हूं ।बेंथनी स्कूल के पास के मकान की चोरी मे पांच हजार रूपया नगद और कुछ गहना मिला था । गहना मैने मेले मे बेच दिया और रूपया खर्च हो गया तथा जो मेरे पास से 1300/- रूपया बरामद हुआ है, यह उसी पैसे का शेष बचा था। कल जो सामान मैनें चोरी किया था ये वही सामान है ।
*आपराधिक इतिहास-*
परवेज आलम पुत्र हसनू शेख निवासी चांदशहर थाना राजमहल जिला शाहबगंज झारखण्ड –
1.मु0अ0सं0 718/2020 धारा 380/457/411 भा.द.सं. थाना झूंसी प्रयागराज ।
*प्रकाश में आये अभियोग*
2.मु0अ0सं0 80/2025 धारा 331(4)/305(A)/ 317(2)/317(4) बीएनएस थाना नैनी प्रयागराज
3.मु0अ0सं0 108/2025 धारा 331(4)/305(A)/ 317(2)/317(4) बीएनएस थाना नैनी प्रयागराज
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 रमेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड थाना नैनी प्रयागराज
2.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना नैनी प्रयागराज
3.उ0नि0 सुनील कुमार थाना नैनी प्रयागराज
4.कां0 राजबहादुर यादव थाना नैनी प्रयागराज
5.कां0 जयमेश कुमार थाना नैनी प्रयागराज
6.कां0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना नैनी प्रयागराज