महाकुंभ नगर दारागंज, प्रयागराज में महाकुंभ में श्रृद्धालुओं को गंगा के जल को निर्मल अविरल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया और संकल्प दिलाया।

ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा 

दिनांक 23/02/2025 को अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने दशाश्वमेध घाट महाकुंभ नगर दारागंज, प्रयागराज में महाकुंभ में श्रृद्धालुओं को गंगा के जल को निर्मल अविरल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया और संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ जीता जागता उदाहरण है समृद्ध सनातन धर्म, संस्कृति की। धार्मिक नगरी प्रयागराज में साठ करोड़ से अधिक सनातनियों का मां गंगा में डुबकी लगाने से सनातन विरोधियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जितना लोगों ने कुंभ को बदनाम करने की साज़िश रची उतना ही महाकुंभ में श्रृद्धालुओं का निरंतर आना जारी है।

अनामिका चौधरी निषाद ने महाकुंभ में श्रृद्धालुओं के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं उनको टी शर्ट,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

टीम लीडर नेहा केशरी, विजय केशरी ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को टी शर्ट वितरण किया और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

उनके साथ में सर्वश्री शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, निखिल श्रीवास्तव, अरूण निषाद, विजय केशरी, सुधीर श्रीवास्तव, नेहा केशरी, जान्हवी निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, अजय द्विवेदी अधिवक्ता,आर पी दुबे पत्रकार, रोहित निषाद, पंकज राय, विपिन केशरी, श्रृष्टि केशरी, पांडेय जी,मेज़र सुनील निषाद, अयोध्या पांडेय आदि के साथ क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *