ब्यूरो रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
कल देर रात नगर पंचायत कार्यालय पर बने महाकुंभ स्वागत शिविर
आदरणीय नगर अध्यक्ष कोरांव ओम प्रकाश केशरी* जी द्वारा गोडिंया महाराष्ट्र* से उपकुलपति डा. अंजन नायडू व उनके परिजन, दमोह मध्यप्रदेश से सीनियर अधिवक्ता जलज हर्ष श्रीवास्तव जी व उनके परिजनों का, नागपुर के व्यापारी सरपंच बंदु शिंदे* व उनके साथी, संभाजी नगर, छत्तीसगढ़ से व मध्यप्रदेश से आए स्नानार्थियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। एवं स्नानार्थियों के जलपान, भोजन व विश्राम कि व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।
नगर पंचायत मे बने महाकुंभ स्वागत शिविर मे प्रतिदिन सैकड़ों स्नानार्थियों का नगर पंचायत की तरफ से विश्राम आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही है।