मैं गंगा नहा आया, बीजेपी वाले उसे कैसे धोएंगे, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

रिपोर्ट संदीप वर्मा 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ स्नान को लेकर कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री के आवास छोड़ने पर उसको बीजेपी ने गंगाजल से धुलवाया। मैनपुरी और कन्नौज में मंदिर में दर्शन करने जाने पर गंगाजल से मंदिर परिसर धुलवाया गया। अब तो मैं गंगा स्नान कर आया, बीजेपी वाले गंगा को कैसे धोएंगे। अखिलेश यादव रविवार को जाजमऊ में सपा नेता महफूज अख्तर की बेटी के निकाह में शामिल होने आए थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलश ने कहा कि इस तरह की जो घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में लड़ाई भी बड़ी है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश पर गंगा स्नान करने पर उठाए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फुलझड़ियां छोड़ी जा रही हैं। राजभर के विभाग में इतना भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी है कि लोग उस पर भजन और श्लोक सुना देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *