मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 233 जोड़ों की कराई गई शादी ।

 

जनपद मऊ मे जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज महिला शहर डिग्री कॉलेज बरामदपुर मु०बाद गोहना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड मु०बाद गोहना के 35 जोड़े, विकास खण्ड दोहरीघाट के 33 जोड़े, विकास खण्ड रतनपुरा के 29 जोड़े, विकास खण्ड-फतहपुर मण्डाव के 27 जोड़े, नगर पालिका / नगर पंचायत के 23 जोडें विकास खण्ड-रानीपुर के 22 जोड़े, विकास खण्ड घोसी के 21 जोड़े, विकास खण्ड-बड़रांव के 16 जोड़े, कोपागंज के 16 जोड़े, एवं विकास खण्ड परदहा के 11 जोडों सहित कुल 233 जोडें सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नूपुर अग्रवाल जिलाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती रानू सिंह, ब्लाक प्रमुख मु०बाद गोहना, श्रीमती पूनम सरोज पूर्व प्रत्याशी भाजपा। मु० बाद गोहना के विद्यायक मा०राजेन्द्र प्रसाद भी कार्यक्रम उपस्थित होकर जोडों को आशीर्वाद दिये। खण्ड विकास अधिकारी मु०बाद गोहना तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी मऊ उपस्थित होते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मऊ का लक्ष्य 1051 है। अब तक कुल 655 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। आज के कार्यक्रम में 233 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। मुख्य अतिथि श्रीमती नूपुर अग्रवाल ने बताया कि विवाह में उपहार सामग्री स्वरूप साड़ी सेट, दुल्हा हेतु पैण्ट शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछया 01 जोड़ी व पायल 01 जोड़ी, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि वैवाहिक उपहार सामग्री जोड़ों को वितरित की गयी तथा विवाह के पश्चात रू0 35000/- की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी मु०बाद गोहना ने अपने विकास खण्ड के लोगों से अत्यधिक आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *