ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला जिनका नाम गूंजा है जो इस समय मदनानी हॉस्पिटल लूकरगंज प्रयागराज में नर्स के पद पर कर्यरत हैं

रिपोर्ट बेलाल सिद्दीकी प्रयागराज

 

ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला जिनका नाम गूंजा है जो इस समय मदनानी हॉस्पिटल लूकरगंज प्रयागराज में नर्स के पद पर कर्यरत हैं उनके साथ क्या हुआ कैसे हुआ फ्राड ऑनलाइन आगे की कहानी उनकी जुबानी महिला ने बताया की मैंने एक समान ब्लिंकिट कंपनी ऐप्स से मगया था तो जब पारसल वाला सामान लेकर आया तो उसमें एक सामान नहीं था तो पार्सल वाले ने कहा कोई बात ही है मैं आपको हेल्पलाइन नंबर देता हूं उसपर बात कर लीजिये तो महिला ने बात की तो कंपनी वाले ने कहा कि मैं जैसा कह रहा हूं वैसा ही कर्ती जाइये मैं उसी तरह करती गई तो कुछ देर बाद अपने आप मेरे खाते से अमाउंट ट्रांसफर होने लगे बार-बार 9 बार 13336 रुपये कट गये मेरे खाते से तो मैंने पार्सल वाले से बात किया तो उसने कहा की दुसरा अकाउंट नंबर दीजिए तो मैंने अपनी बहन का नंबर दे दिया जैसे ही नंबर दिया मेरे बहन के अकाउंट से 2550 रुपये कट गए इसके बावजुद वाह आदमी मुझको फोन कर रहा है और कह रहा है कि अपने अकाउंट में पैसा डाल दीजिए, आपका पैसा रिफंड आ जाएगा मैंने एक एप्लीकेशन बैंक में और एक एप्लीकेशन क्राइम ब्रांच में दे दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *