रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
आज महाकुम्भ नगर, प्रयागराज सेक्टर 8 में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा कुम्भ, प्रयागराज (धर्म, आध्यात्म, संस्कार एवं सत्संग का अनूठा संगम) के मेला शिविर में ‘मातृ – पितृ वंदन एवं प्रकृति वंदन’ कार्यक्रम में प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति, अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली, क्षेत्रीय संयोजक अमरनाथ जी, नागेंद्र जायसवाल, जोशी जी के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तैत्तिरीय उपनिषद के मंत्र “मातृ देवो भव, पितृ देवो भव:” का संदेश प्रयागराज महाकुम्भ- 2025 से आर्यावर्त में जन – जन तक पहुंचे। समाज प्रकृति को मां मानकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लें।
सभी पदाधिकारियों को एक एक पौधे देकर उसे संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।