यातायात प्रतिबंध
रिपोर्ट रजनीकांत विश्वकर्मा
अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा
महाकुम्भ 2025 के परिप्रेक्ष्य में स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत शहर व अन्य मर्गो से आने वाले श्रद्धालुओं को निम्न व्यवस्था के अनुसार वाहन पार्क कर मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों के छोटे वाहनों को जनपद प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए निम्नानुसार पार्किंग कराया जायेगा।
1. जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूसी व पुरेसूरदास पार्किंग गारापुर रोड पर पार्क कराये जायेंगे।
2. वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने हेतु कनिहार रेलवे अन्डर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।
3. मिर्जापुर मार्ग से देवरख उपरहार व सरस्वती हाई टेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी।
4. रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।
5. कानपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के बाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार तथा बेला कछार 01 या 02 में पार्क करेंगे।
6. कौशाम्बी मार्ग से आने वाले आम
जनमानस नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
7. लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ को बेली कछार व बेला कछार 01 व 02 तक आ कर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
8. प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ को बेली कछार व बेला कछार 2 तक आ कर वाहनो को पार्क कराये जायेंगे। 9. शहरी क्षेत्र के निवासी जो मेला क्षेत्र में पहुँच चुके है उनके वाहन हैलीपैड पार्किंग, 17 नम्बर पार्किंग व काली एक्सटेन्सन पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
10. पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ईसीसी डिग्री कालेज पार्किंग व जमुना क्रिस्चियन इण्टर कालेज पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
11. एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कालेज व केपी ग्राउण्ड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
12. शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु कर्नलगंज इण्टर कालेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउण्ड में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे, शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हासिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाडा पार्किंग आईआरटी पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे।
13. शिवकुटी व अन्य शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों के वाहन अप्ट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
14. मजार चौराहे से आई.ई.आर.टी. ग्राउण्ड पार्किंग की तरफ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आई.ई.आर.टी. रेलवे ओवर ब्रिज से पार कर बघाड़ा पार्किंग तथा आई.ई.आर.टी. पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
15. बालसन चौराहे से मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु व स्नानार्थी हासिमपुर पुल से बक्सी बाँध उतरकर सिवेज प्लान्ट से नीचे उतरकर बघाडा पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
16. सरस्वती पार्किंग, नेहरु पार्किंग, बेला, बेली कछार से सटल बसों का संचालन मेला क्षेत्र के निकटस्थ स्थान तक होगा।