विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना खंड विकास अधिकारी के आवास के पास लगा गंदगी का अंबार नहीं जलती हाई मास्क लाइट
जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के परिसर में खण्ड विकास अधिकारी का आवास है । उसी में समूह का कार्यालय भी बना हुआ है वहां पर चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां वह गंदगी का अंबार लगा रहता है । एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी सफाई अभियान पर जोर दे रहे हैं की हर सरकारी कार्यालय और सभी जनता साफ सफाई रखें और साफ सफाई के प्रति जागरूक रहे परन्तु विकासखंड परिसर में मात्र खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व सभागार तक की ही सफाई की जाती है । इस संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी डॉ चंद्रशेखर कुशवाहा से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि साफ सफाई व पुराने आवास को तोड़ना कार्य योजना में है। कब तक परिसर की साफ सफाई होगी इसका अभी तक कोई समय निर्धारित नहीं है । समूह का कार्यालय होने से महिलाओं बच्चों का आवागमन अत्यधिक संख्या में होता है ।वहां पर इतने कीड़े मकोड़े व मच्छर उत्पन्न होते हैं यदि इसके कारण कोई बीमारी महिलाओं बच्चों को लग जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ?? ब्लॉक परिसर में हाई मास्क लाइट लगी है जो कभी भी सही से नहीं चली इस संबंध में जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत भी की गयी उसके बाद लाइट सही हुई मात्र दो दिन जल कर पुनः खराब है । जब विकासखंड कार्यालय ही सही नहीं है तो बाकी ग्राम पंचायतें कैसे सही होंगे ??