दीपावली पर्व पर आतिशबाजी एवं अग्निसुरक्षा के प्रति रहे सावधान

दीपावली पर्व पर आतिशबाजी एवं अग्निसुरक्षा के प्रति रहे सावधान

जनपद मऊ:-  मुख्य अग्निशमन अधिकारी के. वर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व पर लक्ष्मी पूजा पंडाल, आतिशबाजी की भारी मात्र में बिक्री एवं उपयोग होने पर अग्नि काण्ड होने का जोखिम बढ़ जाता है जिसके लिए अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूक होने की जरुरत है। आतिशबाजी पटाखे आदि के सुरक्षित विक्रय हेतु प्रशाशन द्वारा स्थान नियुक्त किये है एवं नियुक्त किये गए स्थानो पर ही विक्रय करने की अनुमति दी जा रही है जिसमे विस्फोटक नियमो का पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है।

दीपावली पर फायर सेफ्टी कैसे करे

जब भी दीप जलाए तो ध्यान रखे कि दीपक परदों व साज सज्जा के सामान से उचित दूरी पर हो और सोने से पहले एक नजर देख ले ताकि यह किसी अग्निकांड का कारण न बनने पाये।
सजावट में इस्तेमाल की गयी विद्युत की लडियों व उपकरणों का भी सुरक्षा की दृष्टि से अवलोकन कर ले ताकि परिवार के किसी सदस्य को विद्युत आघात न लगे एव शॉर्ट सर्किट के कारण आग न लगने पाये।
पटाखे/आतिशबाजी आदि कम से कम जलाए जिससे अग्नि दुर्घटना, वायु प्रदूषण एवं फिजूल खर्च कम से कम हो।
पटाखों को हमेशा बंद डिब्बो में अग्नि के श्रोतों से दूर रखे, कपड़ों की पॉकेट में कदापि न रखे।
पटाखों के इस्तेमाल से पूर्व उस पर अंकित हिदायते अवश्य पढ़ ले।
पटाखो को खुले स्थान पर ही जलाए, किसी सड़क के बीच में या वाहन, पैट्रोल पंप, दुकान बंद मकान आदि के पास न जलाए अन्यथा अग्नि दुर्घटना हो सकती है।
ढीले एवं सिंथेटिक वरख न पहने, यथा संभव सूती वस्त्र ही पहन कर पटाखे जलाए।
बच्चो को पटाखो के साथ अकेला न छोड़े, किसी वयस्क व्यक्ति की निगरानी में ही पटाखे, आतिशबाजी जलाने दे।
जले हुये पटाखो को इधर उधर न फेंके, उन्हे सुरक्षित स्थान पर ही फेंके व जांच कर ले की वो पूरी तरह बुझ गए हो
मटके बोतल आदि में रखकर पटाखे न जलाए।
पटाखे जलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से एक बाल्टी पानी पास में रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उस का इस्तेमाल किया जा सके।
पटाखे कूड़े, कचरे के ढेर या अन्य जलने वाली चीज के पास न जलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *