✍🏽 धारा 366 आई पी सी फरार मुलजिम के परिवार दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी।

✍🏽 धारा 366 आई पी सी फरार मुलजिम के परिवार दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी।

कौशाम्बी

👉🏾✍🏽 धारा 366 आई पी सी फरार मुलजिम के परिवार दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी।

 

👉🏾पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से लगाई न्याय की गुहार।

 

Oplus_131072

सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत ग्राम रकसराई निवासी रामप्रकाश सरोज पुत्र शिवमोहन सरोज ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाया की उसकी पुत्री को ग्राम के ही हरिलाल पुत्र दुखुल ने दिनांक 6 मई 2024 को बहला फुसलाकर कही अज्ञात स्थान पर लेकर भाग गया।जिसकी शिकायत सराय अकिल कोतवाली में किया गया और कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया।

उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने के कारण मुलजिम के परिवार के हौसले बुलंद है और गांव में घूम घूम कर पीड़ित परिवार को कुछ न कर पाने की धमकी दे रहे है जिसके कारण पीड़ित परिवार सहमा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *