*कौशाम्बी*
थाना कोखराज
*युवक की बाइक चोरी पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट*
बारात में शामिल होने गए युवक की बाइक चोर चुरा ले गए ,युवक ने पुलिस से कारवाई की मांग की है लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की फतेपुरघाट थाना पुरामुफ्ती निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक दिनांक 27/4/2024 को वह अपने मित्र के बारात में शामिल होने गया था कोखराज थाने के पीछे कोखराज गांव में वह अपनी बाइक खड़ी किया था जहां पे काफी लोगो की गाड़ी खड़ी थी वह अपने मित्र के जयमाल होने के बाद वहां आया देखा तो उसकी बाइक नही थी वह मौके पर मौजूद लोगो से पूछ तो उन्होंने बताया की तीन लड़के थे यही पास शारब पिए उसके बाद गाड़ी उठाया और चला गया और उसी वक्त डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची उसने पीड़ित को थाना बुलाया और और पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तो उसे हल्का इंचार्ज ने बताया की जाओ जब गाड़ी मिलेगी तो वापस कर दिया जाएगा लेकिन मुकदमा नही लिखा जायेगा आखिर चोरों के पीछे किसका हाथ है जो पुलिस ढूंढने में कर रही आनाकानी
*ब्यूरो चीफ रामरतन (राजा भईया)*