निर्वाचन के दौरान समस्त उड़न दस्ता, लेखा टीम एवं वीडियो निगरानी टीमें सक्रियता से करेंगे कार्य

50 हजार से ज्यादा की धनराशि लेकर चलने पर देने होंगे साक्ष्य

मऊ। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संजय कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा की अध्यक्षता में आज प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान एफ०एस०टी०/एस०एस०टी० द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रदर्शित हो रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में अपनी बात रखी गई। जिसका समाधान प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा / सहायक व्यय प्रेक्षकों / सहायक प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा द्वारा समाधान किया गया। सी-विजिल/ई-एस०एम०एस० के सम्बन्ध में आशीष मौर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर आशीष मिश्रा द्वारा विडियो के माध्यम से कार्य किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा निर्वाचन के दौरान लगी समस्त टीमों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता टीम द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा 50000 से अधिक धनराशि ले जाते समय पाया जाता है तो उसकी जानकारी उड़न दस्ता टीम को साक्ष्य सहित देनी होगी। साक्ष्य प्रस्तुत न होने की स्थिति में उस धनराशि को जफ़्त कर माल खाने में जमा कर दिया जाएगा। लेखाटीम के कार्यों के संबंध में बताया कि प्रत्याशियों द्वारा किए गए खर्च के व्यय का आगड़न करेगी तथा वीडियो निगरानी टीम द्वारा जनपद में राजनीतिक दलों द्वारा रैली जनसभा की जाती है तो उसकी निगरानी की जाएगी।

निर्वाचन में व्यय लेखा से सम्बन्धित कार्य करने वाली समस्त टीमों नें प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण के दौरान निरज द्विवेदी, ए०ओ० बेसिक, लाखन सिंह, खण्डीय लेखाधिकारी पी०डब्ल्यू०डी०, शार्दुल विक्रम सिंह, खण्डीय लेखाधिकारी सिंचाई, अमृतेश तिवारी खण्डीय लेखाधिकारी पी०डब्ल्यू०डी०, सुनील कुमार पाण्डेय खण्डीय लेखाधिकारी टूयूबेल, राधा मोहन यादव, लेखाकार जिला पंचायत एव समस्त उड़न दस्ता दस्ता टीम / स्थैतिक निगरानी दल/लेखा टीम/विडियो निगरानी टीम सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *